
+91-9414076426
Agency | Nov 26, 2025 | Company Update
जयपुर। 22 से 24 नवंबर 2025 तक आयोजित जयपुर इंजीनियरिंग एंड एक्सपो में बियरिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों ने अपने नवीनतम और अत्याधुनिक उत्पादों का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में Marc Bearing Pvt. Ltd., (Shapar), Gujrat अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता, विश्वसनीयता और आधुनिक तकनीकी मानकों के कारण आकर्षण का केंद्र बनी रही। कंपनी की ओर से श्री महेन्द्र भाई (मार्केटिंग हैड), श्री संजय सिंह (क्षेत्रिय प्रबन्ध्क) एवं सेल्स टीम उत्साह के साथ उपस्थित रहे। देश-विदेश सहित स्थानीय ग्राहकों की बड़ी संख्या ने मार्क बियरिंग्स के स्टाॅल का दौरा किया और कंपनी द्वारा प्रस्तुत तकनीक एवं प्रोडक्ट्स की सराहना की। एक्सपो में मार्क बियरिंग्स की प्रभावी सहभागिता को ग्राहकों और प्रतिष्ठित काॅर्पाेरेट कंपनियों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। कंपनी की आधुनिक तकनीक, गुणवत्ता और नये इनोवेशन ने आगंतुकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि ऐसे एक्सपो न केवल नए अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि मनोबल को शिखर पर पहुंचाने का सरल माध्यम भी साबित होते हैं। इस आयोजन ने कंपनी को नए व्यावसायिक साझेदारों से जुड़ने का अवसर दिया और गुणवत्ता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। मार्क बियरिंग्स ने पुनः साबित किया कि उच्च मानक, आधुनिक उपकरण और ग्राहक संतुष्टि ही उनकी वास्तविक पहचान है।